Google के CEO Sundar Pichai सहित 18 लोगों के खिलाफ वाराणसी में FIR दर्ज, ये है मामल |वनइंडिया हिंदी

2021-02-12 310

A case has been registered against 18 people including Google CEO Sundar Pichai at Bhelupur police station in various sections including IT Act on the court's order. The case relates to indecent remarks against PM Modi. The case registered after the court order has been confirmed by Bhelupur Inspector Amit Mishra. He told that a case has been registered only on 6 February.

गूगल के CEO सुंदर पिचाई समेत 18 लोगों पर भेलूपुर थाने में कोर्ट के आदेश पर IT एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामला PM मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा है। कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज केस की पुष्टि भेलूपुर इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने किया है। उन्होंने बताया 6 फरवरी को ही केस दर्ज किया गया है।

#SundarPichai #GoogleCEO #PmModiVaranasi